गोरखपुर-बस्ती मंडल में अब तक 184 संक्रमित, पांच की मौत, सिद्धार्थनगर में 7, बस्ती में 4, देवरिया-कुशीनगर-संतकबीरनगर में 2-2 कोरोना मरीज मिले : गोरखपुर-बस्ती मंडल में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब तक कुल 184 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से पांच की मौत हो गई है। रविवार सुबह सिद्धार्थनगर में सात, बस्ती में चार, देवरिया-कुशीनगर-संंतकबीरनगर में दो- दो नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
बस्ती मंडल में 184 संक्रमित?