समाचार संक्षिप्त -कहां क्या हुआ?

 


➡दिल्ली- भरतपुर,अलवर से 500 बसें यूपी जाने को तैयार, यूपी के बरहज गोवर्धन बॉर्डर पर पहुंच रहीं बसें, प्रवासी मजदूरों को यूपी पहुंचाना चाह रही कांग्रेस, यूपी सरकार से अनुमति के इंतजार में कांग्रेस, कल प्रियंका ने 1000 बसों की अनुमति मांगी थी।


➡दिल्ली- हिंदूराव अस्पताल का स्टाफ होम क्वारेंटाइन, मेडिसिन डिपार्टमेंट में आधा स्टाफ क्वारेंटाइन, 6 और स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव, अबतक 18 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना हुआ, 70 स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया।


➡दिल्ली- दिल्ली से लगातार मजदूरों का महापलायन जारी, UP बॉर्डर पर मजदूर अपने प्रदेश जाने को डटे हैं, सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं - मजदूर, ट्रेन टिकट मंहगा,हम खरीद नहीं सकते हैं-मजदूर


➡लखनऊ- युवक की गला काटकर निर्मम हत्या, खेत में युवक का मिला सिर कटा शव, गांव में युवक का शव मिलने से सनसनी, मोहनलालगंज क्षेत्र के खुजैटा की घटना।


➡लखीमपुर खीरी- लखीमपुर में कोरोना के 10 नए केस मिले,10 नए लोगों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,एक सरकारी डॉक्टर को भी कोरोना पॉजिटिव,मजदूरों की स्क्रीनिंग में ड्यूटी कर रहा था डॉक्टर, लखीमपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 32,डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने दी जानकारी


➡उन्नाव- उन्नाव में नेशनल हाईवे पर लगा भीषण जाम, लखनऊ जाने वाले मार्ग पर लगा लंबा जाम, मजदूरों को रोके जाने के चलते लगा जाम, पैदल आ रहे श्रमिकों को भी पुलिस लौटा रही, गुस्साए प्रवासी श्रमिकों का जोरदार हंगामा, गंगाघाट के जाजमऊ गंगानदी पुल का मामला।


➡संतकबीरनगर में 2 और कोरोना पॉजिटिव,मृतक मरीज के संपर्क में दोनों ही आए थे,धनघटा निवासी 2 लोगों को कोरोना हुआ,मृतक के साथ दोनों ट्रक पर यात्रा की थी,खलीलाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया
अबतक कोरोना मरीजों की संख्या 37 हुई,जिले में अबतक कोरोना से 3 लोगों की मौत


➡सीतापुर- सीतापुर में 8 नए केस मिलने से हड़कंप, 8 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, हरियाणा,महराष्ट्र से आए मजदूर पॉजीटिव, बिसवां इलाके के रहने वाले हैं सभी मजदूर, सीतापुर में पॉजीटिव मरीजों की संख्या 13, जिलाधिकारी अखिलेश ने की पुष्टि।


➡सिद्धार्थनगर- सिद्धार्थनगर में कोरोना 7 नए मामले मिले, 7 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, क्वारेंटीन सेंटर में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव, सिद्धार्थनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 28, सीएमओ सीमा राय ने दी जानकारी।


➡अमरोहा- कैंटर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, कैंटर सवार परिचालक की मौके पर मौत, चालक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, कैंटर चालक को नींद आने से हुआ हादसा, डिडौली के ढकिया चमन गांव की घटना।


➡कन्नौज- बस की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, कार से नीचे उतर कर टहल रहा था युवक, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर बस ने कुचला, कार सबार लखनऊ से मुजफ्फरनगर जा रहे थे, कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में हादसा।


➡कानपुर- औरैया हादसे के बाद सीमाएं सील, लखनऊ कानपुर हाइवे पर लगा जाम, उन्नाव बार्डर सील होने से लम्बा जाम, गर्मी और जाम के चलते लोग परेशान, ट्रकों से जा रहे मजदूरों को उतारा गया, सड़क पर बैठ कर रहे प्रदर्शन, नारेबाजी।


➡हरदोई- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फांसी लगाने से पहले बनाया वीडियो, युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल, मामूली विवाद के चलते लगाई फांसी, मझिला इलाके के अंतोरा गांव का मामला।


➡बिजनौर- उत्तराखंड में फंसे मजदूरों को यूपी पुलिस ने रोका, पैदल आ रहे मजदूरों को ट्रक में भरकर भेजा, ट्रक में सोशल डिस्टेंसिग का हुआ उल्लंघन, पुलिस ने कई मज़दूरों को कराया क्वारेन्टीन, थाना मंडावली के भागुवाला इलाके का मामला।


➡कन्नौज- घर लौट रहे प्रवासी मजदूर की भूख से मौत, ट्रक से उतर आधा किमी ही चल पाया मजदूर, हरदोई के निवासी प्रवासी मजदूर की हुई मौत, वाणिज्य कर कार्यालय के पास बुजुर्ग की मौत।


➡बस्ती- बस्ती में 4 नए कोरोना मरीज सामने आए, 4 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बस्ती में अबतक कोरोना मरीजों की संख्या 52, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने की पुष्टि।


➡बलिया- गंगा में डूबने से युवक की मौत, गंगा में नहाने समय युवक डूबा, पुलिस ने शव को किया बरामद, बलिया के किनाराम बाबा की धटना।


➡मुरादाबाद- बुज़ुर्ग का संदिग्ध हालत में मिला शव, चूना फैक्ट्री में मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, थाना पाकबड़ा क्षेत्र की घटना।


➡कन्नौज- आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, बाइक सवार प्रवासी मजदूर की मौत, एक गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में हादसा।


➡मथुरा- मथुरा में प्रवासी मजदूरों का जोरदार हंगामा,राष्ट्रीय राजमार्ग पर मजदूरों ने लगाया जाम,वाहन न मिलने पर मजदूरों ने की आगजनी,गंतव्य तक जाने की मांग कर रहे मजदूर,फरह क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग का मामला।
 
➡पीलीभीत- अराजक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर की तोड़फोड़,धार्मिक स्थल पर खिड़की तोड़ने को लेकर विवाद\,मानसिक विक्षिप्त युवक पर तोड़फोड़ का आरोप,युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी,पूरनपुर के आसाम रोड़ मजार का मामला।


➡मुज़फ्फरनगर - मुज़फ्फरनगर में बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती,बिना पास वाले वाहनों की पूरी तरह से पाबंदी,पैदल या दुपहिया वाहनों के भी प्रवेश पर रोक,पुरकाजी पुलिस में बैरियर लगाकर सीमा की सील, यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर वाहनों की लगी कतारें।