➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में मामलों की सुनवाई पर जानकारी,ई-फाइलिंग करने का तरीक़ा समझने पर जानकारी,वकीलों,मुवक्किलों को दिक्कत ना हो लें जानकारी,सुप्रीम कोर्ट प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर 1881, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जानकारी लें।
➡लखनऊ- लॉकडाउन के खुलने के बाद जारी किया निर्देश,मेट्रो परिसर पर सोशल डिस्टेंसिंग,76 हंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर के हत्थों की लंबाई बढ़ी,21 मेट्रो स्टेशनों,डिपो में सुरक्षा कर्मियों को सौंप, जन संपर्क विभाग मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड।
➡लखनऊ- हॉटस्पॉट एरिया में मूल्यांकन सेंटर बना ,अमीनाबाद इं.कॉलेज में 18 से मूल्यांकन,अमीनाबाद जाने का रास्ता हॉटस्पॉट से ,मूल्यांकन में लगे अध्यापकों में डर का माहौल,हॉटस्पॉट इलाके में मूल्यांकन सेंटर से अव्यवस्था,कैसरबाग सबसे बड़ा हॉटस्पॉट इलाका है।
➡ लखनऊ- कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का बयान,श्रमिकों के लिए सरकार ने व्यवस्था की,मजदूरों को गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था',सभी डीएम को सरकार ने निर्देश दिए,बसों की व्यवस्था घर भेजा जाए ,इस समय राजनीति करना उचित नहीं ,सभी राजनीति दल इस समय सहयोग करें-पाठक
➡लखनऊ- शिया धर्मगुरु मौ.सैफ अब्बास का बयान, गरीबों,ज़रूरतमंदो को फितरा देना अनिवार्य ,ईदुल फित्र की नमाज़ से पहले फितरा ज़रूरी ,फितरा एक व्यक्ति पर 75 रुपये होगा ,ईद के खर्चो से ग़रीबों की मदद करें-सैफ
➡गोरखपुर- राशन लेने गई युवती से मारपीट का मामला,चौरी चौरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी, कोटेदार के बेटे को किया गिरफ्तार,चौरी चौरा क्षेत्र के अयोध्याचक का मामला।
➡गोंडा - क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रधान पति की गुंडई,प्रवासी मजदूरों को दी भद्दी भद्दी गालियां,प्रधान का गाली देते वीडियो हुआ वायरल,शराब के नशे में प्रधान पहुंचे क्वारेंटाइन सेंटर,पान मसाला खाकर आए युवक पर भड़के, कौड़िया बाजार के बिछूड़ी सेंटर का हाल।
➡बलिया - मनरेगा महिला मजदूरों के साथ धोखाधड़ी ,ग्राम प्रधान और BDO के साथ धोखाधड़ी,2 दिन काम कराने के बाद किया मना,मजदूरी का पैसा भी देने से किया इनकार,महिला और पुरुष मजदूरों का खेत में प्रदर्शन,रसड़ा ब्लॉक के चिन्तामपुर गांव का मामला।
➡अयोध्या - जीआईसी स्क्रीनिंग सेंटर में हुआ प्रसव,महिला ने दिया बच्चे को जन्म ,मौके पर मौजूद आशा बहू ने कराया प्रसव,जिला महिला अस्पताल में कराया भर्ती,अंबाला से रोडवेज बस से आई थी महिला,कुमारगंज के इसौली भारी की है महिला।
➡मथुरा- मजदूरों के हंगामा काटने का मामला,खबर चलने के बाद जागा जिला प्रशासन,मजदूरों को भेजने के लिए बुलाई गई बस,मथुरा के हरियाणा बॉर्डर पर लगी भारी भीड़
➡कानपुर - छात्रा के साथ छेड़छाड़, धमकी का मामला,बाबुपरवा पुलिस की लापरवाही पड़ सकती भारी,छात्रा पर भारी पड़ सकती पुलिस की लापरवाही,एक सप्ताह से भटक रही पीड़ित छात्रा,बाबुपरवा पुलिस नहीं लिख रही एफआईआर।
➡शाहजहांपुर- अमेठी में भाकियून के जिलाध्यक्ष की हत्या का मामला,पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का सरकार पर हमला,एक जाति विशेष को निशाना बनाकर हो रही हत्याएं ,यूपी में कानून व्यवस्था फ़ेल
कोरोना को लेकर सरकार फ़र्ज़ी वाहवाही लूट रही ,औरैया में मजदूरों की मौत नहीं बल्कि हत्या ,उत्तर प्रदेश में हालात राम भरोसे हैं ,सरकार का आर्थिक पैकेज फेल- जितिन प्रसाद
➡सीतापुर- लॉकडाउन में मंदिर के अंदर हुआ विवाह,वर-वधू समेत कुल 10 लोग हुए शामिल,सभी ने सोशल डिस्टेंसिग का किया पालन,मास्क लगाकर दूल्हा-दूल्हन का विवाह हुआ,महमूदाबाद के गायत्री मंदिर में हुई शादी।
➡नोएडा - कवारन्टीन सेंटर कर्मियों को नहीं मिली सैलरी,18वी मंजिल पर चढ़कर कूदने की दे रही धमकी,हाउसकीपिंग के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन,वेतन न मिलने से कर्मचारियों में गुस्सा, हॉस्पिटल की छत से कूदने की कर रहें कोशिश,समझा बुझा कर कर्मचारियों को छत से उतारा,सेक्टर 39 नए जिला अस्पताल का मामला।